रायपुर
राजधानी रायपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे आमिर सोहेल का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने वाले चौथे आरोपी संदीप ध्रुव उर्फ रोहन को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चले राजधानी रायपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे आमिर सोहेल का अपहरण कर लिया गया था इस मामले मेंं शामिल 3 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपहरण की प्लानिंग फेल होने पर शहर के तीन और कारोबारी निशाने पर थे. यह पूरा आपरेशन करीब 8 घंटे चला जिसमें पुलिस प्रशासन के कई बड़े अधिकारी शामिल रहे. आरोपियों ने युवती की फेक आईडी बनाकर कारोबारी को झांसे में लेते हुए मिलने बुलाया और अगुवा कर लिया ।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन आर.के.मिश्रा को अज्ञात फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने एवं अपहृत आमिर सोहेल को सकुशल बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा प्रकरण में 03 आरोपी आमीन अली, पीयूष रायचूरा एवं फ्रांसीस मांझी को गिरफ्तार कर अपहृत आमिर सोहेल को सकुशल बरामद किया गया था।
अपहरण के मामले मेे एक आरोपी संदीप ध्रुव पिता मनराखन ध्रुव उम्र 28 साल निवासी डब्ल्यू आर एस कालोनी खमतराई रायपुर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। टीम द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी करते हुये उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही किया जा रहा था इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी संदीप ध्रुव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।