रायपुर
छत्तीसगढ़ में इन्डिगो कार्गो विमान से कोरोना वैक्सीन रायपुर पहुंच गयी है। जहाँ शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से ना सिर्फ कोरोना वेक्सीन की पहली खेप का प्रसन्नतापूर्वक दंडवत होकर कोरोना वैक्सीन का स्वागत किया
से कोविशील्ड की वैक्सीन स्टेट वैक्सीन सेंटर रवाना कर दी गयी है। पहली खेप में 27 कार्टून वैक्सीन छत्तीसगढ़ भेजा गयाहै। दूसरी खेप भी जल्द ही छत्तीसगढ़ आयेगी।
कोरोना वेक्सीन की पहली खेप जैसे ही राजधानी रायपुर शहर में पहुंची, वैसे ही तत्काल राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से ना सिर्फ कोरोना वेक्सीन की पहली खेप का प्रसन्नतापूर्वक रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर आत्मीय स्वागत किया, बल्कि महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना वेक्सीन के वाहन को साक्षात दंडवत प्रणाम किया एवं पूजा के दौरान परमपिता परमेश्वर से राजधानी रायपुर शहर, रायपुर जिला सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को कोरोना वेक्सीनेशन के माध्यम से शीघ्र कोरोना मुक्त बनाने एवं सभी नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु प्रार्थना की।