छत्तीसगढ़

CG- अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, 4 गंभीर रूप से घायल, 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत..

बिलासपुर। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार दो छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि तीन बार पलटते हुए सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। सभी 6 दोस्त कार में सवार होकर रात में खाना खाने निकले थे। तभी स्पीड ज्यादा होने के कारण हादसा हुआ।

सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के ग्राम खरकेना के रहने वाले आर्यन रत्नाकर के मुताबिक वह एलएलबी का छात्र है। उनका बड़ा भाई ईशु रत्नाकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। दोनों यहां बिलासपुर में साथ रहकर पढ़ाई करते थे। ईशु अपने दोस्त बेमेतरा जिले के जैतपुरी निवासी भास्कर राजपूत, अभिषेक वर्मा, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और एक अन्य के साथ खाना खाने के लिए रतनपुर रोड की तरफ जा रहे थे। कार को ईशु रत्नाकर चला रहा था और भास्कर राजपूत उसके बाजू वाली सीट पर बैठा था। बाकी दोस्त पीछे बैठे थे। उनकी कार कोनी थाना पार कर आगे बढ़ी इस दौरान उनकी कार काफी तेज रफ्तार में थी। कुछ दूर आगे जाकर सेंदरी से पहले उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई, और सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। रफ्तार इतनी तेज थी, कि कार तीन बार गुलाटी मारते हुए सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी।

राहगीरों ने घटना की जानकारी कोनी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Leave a Reply

Back to top button