गरियाबंद
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पैर पसारते जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश भी वायरस के प्रकोप से अछूता नहीं रहा है। कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुका है। वहीं संक्रमितों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमितों के इलाज के लिए कोविड सेंटर्स की व्यवस्था की गई है, जहां मरीजों को रखा जा रहा है और उनका इलाज करने का दावा भी किया जा रहा है। इस बीच प्रदेश भर के कोविड सेंटर्स से लापरवाहियों की खबरें आ रही है। इसी कड़ी में गरियाबंद के कोविड सेंटर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
बताया जा रहा है कि कोविड सेंटर में संक्रमितों को परोसे जाने वाले भोजन में से मरा हुआ कॉकरोच निकला है। इस घटना के बाद से संक्रमित घबराए हुए हैं। पीड़ित ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया है अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से आया था
बता दें ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से आया था, जहां भोपाल में कोविड केयर सेंटर में मौजूद कोरोना वायरस के मरीजों को दिए गये नाश्ते में कीड़े मिलने से हड़कंप मच गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि भोपाल के कोविड सेंटर खुशीलाल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में मरीजों को दिए गये नाश्ते में से इल्लियां निकली है। सोशल सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए और अस्पताल ने पल्ला झाड़ते हुए खाना परोसने का आरोप प्रशासन पर डाल दिया। अस्पताल का कहना है कि खाने की सप्लाई प्रशासन करता है।
मरीजों को परोसे गए नाश्ते से निकले थे कीड़े
ऐसा ही एक मामला चूरू जिले से भी आया था, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को परोसे गये नाश्ते से कीड़े निकले थे। कोविड केयर सेन्टर में एडमिट किसी कोरोना संक्रमित मरीज ने ऐसे ही खाने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो देखते ही देखते वह वायरल हो गया। वायरल वीडियो देखकर प्रशासन में एकबारगी हड़कंप मच गया।