छत्तीसगढ़

रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से लूट की कोशिश.. लुटेरों ने एक्ट्रेस के चेहरे पर मुक्का मार दिया..

रायपुर/ रीवा से दुर्ग आ रही छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से लूट की कोशिश की गई। विरोध करने पर लुटेरों ने एक्ट्रेस के चेहरे पर मुक्का मार दिया।आउटर में ट्रेन के रुकते ही 12 से ज्यादा बदमाश अंदर घुसे। गेट बंदकर 20 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने इस घटना की शिकायत भी की, लेकिन RPF और GRP से कोई मदद नहीं मिली।

दुर्ग की रहने वाली ज्योत्सना छत्तीसगढ़ी फिल्म की एक्ट्रेस हैं। बीते 17 जून को वो पारिवारिक काम से अपनी मौसी के घर रीवा गई थी, जहां से 19 जून की रात करीब 10 बजे रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में सवार हुईं। ट्रेन में स्लीपर कोच में साइड लोअर बर्थ मिला था।रात करीब 2 बजे ट्रेन कटनी स्टेशन पहुंची, तभी ज्योत्सना अपनी सीट पर मोबाइल देख रहीं थी। बैग सिरहाने पर था। इसी दौरान खिड़की से लुटेरे आए। मोबाइल और बैग लूटने की कोशिश की, जिसका ज्योत्सना ने विरोध किया।इस दौरान एक बदमाश के हाथ को कसकर पकड़ लिया। नहीं छोड़ने पर बदमाश ने मुक्का मार दिया। मारपीट में आंख के नीचे चोंटें आई। लुटेरे के हमला करने के बाद 139 पर शिकायत भी की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।वीडियो में ज्योत्सना ने बताया कि जब ट्रेन कटनी जंक्शन के पास आउटर पर खड़ी थी। तभी एक युवक आया। उसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। वह ट्रेन में चढ़ गया, फिर मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश करने लगा। एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार हिम्मत दिखाते हुए जब उसका हाथ पकड़ लिया तो हमलावर ने उसके चेहरे पर, आंखों के नीचे मुक्का मारकर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला।

रेलवे में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना से ट्रेन के मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रेन के दूसरे डिब्बों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। जिससे ये स्पष्ट होता है कि ये काम किसी अकेले आदमी का नहीं बल्कि एक समूह का है। हालांकि, एक्ट्रेस ने तुरंत ही रेलवे हेल्पलाइन नंबर का कॉल करके मामले की शिकायत की, लेकिन न मौके पर पुलिस पहुंची न ही की कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Back to top button