पिथौरा
ग्राम छिबर्रा, गोंडबहाल में कोरोना के 1-1 पाॅजिटीव प्रकरण की पुष्टि के बाद में दोनों गांव को प्रशासन द्वारा सील किया जा रहा है! एसडीएम बीएस मरकाम, एसडीओपी पुपलेश कुमार, तहसीलदार टी आर देवांगन, सीईओ प्रवीण कुमार प्रधान, थाना प्रभारी एन. के. स्वर्णकार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सरपंच सचिव उपस्थित है!
लेकिन चिंता का विषय यह है कि जहाँ बाग़बाहरा बसना महासमूँद समेत ज़िले के सभी ब्लॉक मुख्यालय को लाक्डाउन करने हेतु घोषण की जा चुकी है , पिथौरा ब्लॉक के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है , निसंदेह व्यापारियों का दबाव प्रशासन पर स्पष्ट नज़र आ रहा है ,जबकि कोरोना संक्रमण बड़ी तेज़ी से सम्बंधित मुख्यालय में फैल रहा है ।