रायपुर
राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल से कोरोना का मरीज फरार हो गया। पॉजिटिव मिलने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान मौका पाकर वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि मरीज भागकर नया रायपुर पहुंच गया। प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल लाने की कवायद की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक युवक जगदलपुर का रहने वाला है। वह नया रायपुर में किसी संस्थान में कुक का काम करता है। उसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी जिसके कारण परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रदेश में इस प्रकार का ये दूसरा मामला है। इससे पहेल भई एक महिला अस्पताल से भाग निकली थी।