छत्तीसगढ़

माता कर्मा का भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट प्रेम हम सभी के लिए अनुकरणीय : CM विष्णुदेव साय..

रायपुर। माता कर्मा जयंती में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, भक्त शिरोमणि, वात्सल्यमयी माता कर्मा के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। माता कर्मा का भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट प्रेम व स्नेह एवं उनके उपदेश हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। आज उनकी जयंती के पावन अवसर पर डाक टिकट का विमोचन हम सभी को सदैव उनकी भक्ति का स्मरण कराता रहेगा। राजधानी रायपुर के कर्मा धाम में भक्त माता कर्मा जयंती के पावन अवसर पर उनके दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ कर्मा से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक साथी एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button