छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 3 नक्सलियों का एनकाउंटर, करीब 500 जवान कोर इलाके में घुसे, बड़े कैडर्स के मारे जाने की खबर, शव-हथियार बरामद..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 3 शवों के साथ इंसास राइफल बरामद की गई हैं। नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना पर करीब 500 जवान कोर इलाके में घुसे हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे से फायरिंग जारी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी के आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर से जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। वहीं आज 25 मार्च की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ में कुछ बड़े कैडर्स के मारे जाने की खबर है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दंतेवाड़ा SP गौरव राय और ASP आरके बर्मन का कहना है कि मुठभेड़ खत्म होने और सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।

Leave a Reply

Back to top button