अम्बिकापुर
लोगों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती बर्दाशत नहीं की जायेगी शिकायत मिलने पर ज्यादती करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रतनलाल डांगी ने इस बात के निर्देश अपनी रेंज के सभी पुलिस कप्तानों को दिए हैं।
डांगी ने कहा कि मध्यप्रदेश के गुना जिले मे पुलिस ज्यादती की घटना से सभी सबक लें। लोगों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं की जाएगी बर्दाश्त। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के गुना जिले मे पुलिस के व्यवहार से दुखी होकर पति पत्नी ने जहर सेवन कर लिया। इसी घटना के परिपेक्ष में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने सभी जिला पुलिस कप्तानों को दिए हैं। उन्होंने पुलिस कप्तानों से कहा कि अपने अधीनस्थों को ताकिद कर दें कि अतिक्रमण हटाने, मोटर व्हीकल जांच कारवाई एवं किसी भी प्रकार की जांच के दौरान वे लोगों के साथ मारपीट, गाली गलौज न करें। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाओं में यदि पहले कर्मचारी शामिल हो तो उन्हें इस प्रकार की जांच से दूर रखा जाये। निदेर्शों के बावजूद ऐसी हरकत संज्ञान मे आई तो होगी सख्त से सख्त कार्यवाही।