छत्तीसगढ़

सीबीएसई के नतीजे घोषित, डीपीएस का आर्यन प्रदेश में अव्वल

रायपुर
सीबीएसई 10वीं के बुधवार को रिजल्ट घोषित किए गए। कई स्कूलों के शतप्रतिशत रिजल्ट रहे। डीपीएस रायपुर के आर्यन अग्रवाल 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहे। अर्णव  मरोठिया, पार्थ शुभम अग्रवाल, रोहन ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित किए। पाखी दुबे ने 97.8, प्रियांशी राय ने 97.6, अदित महावर ने 97.2, जय जैन 97,  मायशा और नंदिनी जलान ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए। एनएच गोयल स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। दृष्टि बाधित छात्रा आरूषि रैका को 92 फीसदी अंक हासिल हुए।

Back to top button