छत्तीसगढ़
सड़क पर निर्माण सामग्री, लगा 4000 का बाधा शुल्क

रायपुर
आत्मानंद वार्ड व चौबे कॉलोनी के मुख्य सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने की जानकारी नगर निगम के नगर निवेश टीम को मिली, उन्होंने तत्काल भवन मालिक से 2000-2000 रुपये का बाधा शुल्क वसूला।
जोन 7 कमिश्नर विनोद पाण्डेय के नेतृत्व एवं जोन नगर निवेश उपअभियंता नलीनी साहू के नेतृत्व में शिकायत मिलने पर निरीक्षण करने स्वामी आत्मानंद वार्ड के क्षेत्र व शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड के चौबे कालोनी मुख्य मार्ग में पहुंचे, जहां पर शिकायत सही मिलने पर भवन मालिक से 2000-2000 रुपये का सडक बाधा शुल्क लगाते हुए वसूला गया।