छत्तीसगढ़

आॅनलाईन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

रायपुर
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा इस वर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित आॅनलाईन पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। इसके तहत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग (10 वर्ष तक) में प्रथम पुरस्कार, तेजसवीर रैना, मनेन्द्रगढ़, कोरिया को प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार दर्शिल जैन, भिलाई तथा तृतीय पुरस्कार अंशराज पाल, रायपुर और सांत्वना पुरस्कार, चार्वी साहू, दुर्ग, हर्ष कुशवाहा, दुर्ग, मन्नत साहू, दुर्ग, रावी वर्मा, कोरबा को प्राप्त हुए।

प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग (11 से 14 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार, समीर वर्मा, रायपुर, द्वितीय पुरस्कार, आदित्य देवशिन, दुर्ग तथा तृतीय पुरस्कार, निखिल चक्रधारी, मनेन्द्रगढ़, कोरिया और सात्वना पुरस्कार, ए.श्री नंदिता, रायपुर, चन्द्रकुमारी नागेश, छुरा, गरियाबंद, कुश विनोद राउत, सिमगा, राजवीर चांवला, मनेन्द्रगढ़, कोरिया को प्राप्त हुए। इसके तृतीय आयु वर्ग (15 से 17 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार, जसमीत कौर, मनेन्द्रगढ़, कोरिया, द्वितीय पुरस्कार, लालिमा वट्टी, कांकेर तथा तृतीय पुरस्कार, आदित्य जैन, रायपुर और सांत्वना पुरस्कार, निकिता वर्मा, रायपुर, प्रगति अग्रवाल, मनेन्द्रगढ़, कोरिया, विनि शर्मा, रायपुर, प्रतिमा कुम्भकार, रायपुर को प्राप्त हुए। प्रतियोगिता के चतुर्थ आयु वर्ग (18 से 21 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार, विकास मिश्रा, तरपोंगी, रायपुर, द्वितीय पुरस्कार, दीपक ध्रुव, गरियाबंद तथा तृतीय पुरस्कार, श्रुति साहू, धमतरी और सांत्वना पुरस्कार, दीप्ती साहू, जोरा, रायपुर, कृष्ण कुमार यादव, मनेन्द्रगढ़, कोरिया, कु. प्रियल, चारामा एवं गोविन्द कुमार, कांकेर को प्राप्त हुए।

इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग (10 वर्ष तक) में प्रथम पुरस्कार, एलीना ठाकुर, झलमला, बालोद को प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार अभिषेक साहू, कटघोरा, कोरबा तथा तृतीय पुरस्कार विवान ठाकरे, भिलाई और सांत्वना पुरस्कार, पंकज कुमार साहू, रायपुर, व्योम बघेल, कोरबा, अनिरूद्ध पटेल, दुर्ग, साक्षी श्रीवास्तव, रायपुर को प्राप्त हुए। द्वितीय वर्ग (11 से 14 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार, कु. खुशी, फिंगेश्वर, गरियाबंद, द्वितीय पुरस्कार, सुयश गुप्ता, कबीरधाम तथा तृतीय पुरस्कार, कु. प्राप्ती पंडा, रायपुर और सांत्वना पुरस्कार, दामिनी साहू, बिलासपुर, कु. शिल्पी, रायपुर, कोपल अम्बष्ट, बिलासपुर, धैर्य साहू, मगरलोड, धमतरी को प्राप्त हुए। इसके तृतीय आयु वर्ग (15 से 17 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार, कनक महेश, चांपा, द्वितीय पुरस्कार, ईशु कंसारी, गोबरा नवापारा तथा तृतीय पुरस्कार, आस्था पॉल नंदी, बचेली, दंतेवाड़ा और सांत्वना पुरस्कार, तनिष्क गुप्ता, भिलाई, पराग सर्वोदय साहू, रायपुर, गौरव शिवनारायण, कटघोरा, कोरबा, गायत्री रजवाड़े, सूरजपुर को प्राप्त हुए।

प्रतियोगिता के चतुर्थ आयु वर्ग (18 से 21 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार, कु. रितु तिवारी, अम्बिकापुर, द्वितीय पुरस्कार, सत्यराज ध्रुव, पण्डरिया तथा तृतीय पुरस्कार, तुलसी पटेल, बिलासपुर, और सांत्वना पुरस्कार, बादल सोनी, गोबरा नवापारा, आशीष कुमार, सेतगंगा, मो. काफिल खान, धमतरी एवं हर्षा दुबे, दुर्ग को प्राप्त हुए। मंडल के सदस्य सचिव श्री आर.पी. तिवारी ने विजेताओं को हार्दिक बधाई दी है। विदित हो कि इन दोनो प्रतियोगिताओं में आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गये थे जिन्हें विजेताओं को उनके बताए गए पता पर चेक के माध्यम से भेज दिया जाएगा। इसके परिणाम मंडल की वेबसाइट ईएनवीआईएससीईसीबी डॉट ओआरजी पर भी उपलब्ध है।

Back to top button