छत्तीसगढ़
12 संसदीय सचिव आज लेंगे शपथ
रायपुर
आखिर वह घड़ी आ गई जब मंत्री न बन पाने वाले करीब 12 विधायकों को संसदीय सचिव के पद से नवाजा जायेगा। शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास में इनका शपथ ग्रहण सादे समारोह में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए होगा। जिन जिलों से मंत्री नहीं बन पाये हैं उन जिलों को प्राथमिकता के साथ 3 महिला विधायकों को भी जिम्मा दिया जा रहा है। फिर भी कौन है नाम जानने के लिए कल शाम तक इंतजार करना होगा। दो युवा विधायकों के समर्थकों ने बकायदा तैयारी शुरू कर दी है।