छत्तीसगढ़

डॉ. राकेश गुप्‍ता को डीजे वालों ने दी मारने की धमकी, सोशल मीडिया में किया फोटो वायरल, SSP से की शिकायत..

रायपुर। कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राकेश गुप्‍ता को डीजे वालों ने मारने की धमकी दी है। डीजे वालों की तरफ से डॉ. गुप्‍ता की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करके खुलेआम मरने की धमकी दी जा रही है। इसको लेकर डॉ. राकेश गुप्‍ता ने रायपुर एसएसपी से लिखित में शिकायत की है।

एसएसपी से की गई शिकायत में डॉ. गुप्‍ता ने कहा कि डीजे के शोर को नियमानुसार नियंत्रित करने के आदेश किए गए हैं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मैंने भी इस आदेश को अपने साथियों के साथ स्वागत किया है।मुझे आज सुबह पता चला कि डीजे संचालकों के समूह में मेरा नाम लेकर धमकियां दी जा रही हैं। किसी प्रकार की अनहोनी की बात कही गई है। कृपया अपने संज्ञान में ले और उपद्रवी तत्वों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाएं। डॉ. गुप्‍ता ने सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि इस बार डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। डीजे को लेकर पूरे प्रदेश में सख्‍ती की जा रही है। इससे डीजे वालों का काम प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Back to top button