बिलासपुर। सिम्स और जिला अस्पताल बिलासपुर में जल्द ही पैथोलॉजी जांच की रिपोर्ट व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त होगी। इस सुविधा से मरीजों को रिपोर्ट के लिए बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए। सबसे पहले यह व्यवस्था जिला अस्पताल में लागू की जाएगी, उसके बाद सिम्स में शुरू होगी। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त अमित कुमार, अधीक्षक डॉ. एसके नायक और सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल का दौरा कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए, जिनमें बंद पड़ी लिफ्ट को 2 दिन में चालू करने और अन्य दो लिफ्टों के सिविल वर्क को 1 माह में पूरा करने के निर्देश शामिल हैं। अस्पताल के परिजनों के लिए शेड के पास ड्रेनेज को भी ठीक करने को कहा गया।
इसके बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां हमर लैब और बर्न यूनिट को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपातकालीन वार्ड में मरीजों के लिए एसी की स्वीकृति दी। देवरी खुर्द के एक बच्चे के इलाज की स्थिति का भी जायजा लिया, जिसे आवारा कुत्ते ने काटा था। कलेक्टर ने पैथोलॉजी रिपोर्ट व्हाट्सएप पर देने की सुविधा शुरू करने को कहा ताकि मरीजों को बार-बार आने की परेशानी से बचाया जा सके।