छत्तीसगढ़

बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 3 दिन नहीं चलेगी, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन रद्द..

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर- नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस-बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बीच चलेगी। वहीं, बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

ऐसा चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच

रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा और अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

यह सुविधा गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 10 सितंबर को और गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 12 सितंबर को उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Back to top button