छत्तीसगढ़

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज..बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना..

रायपुर। राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह से ही बदली छाई हुई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की रिमझिम बारिश होने की संभावना भी जताई है। बंगाल की खाड़ी से हल्की नमी आ रही है. इसके कारण दक्षिण बस्तर के जिलों में एक दो स्थानों पर आज और कल हल्की वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 27 नवंबर से एक या दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं बदली की वजह से हवाओं में ठंड का माहौल है। मौसम के बदलने से मौसमी बीमारियां भी बढ़ने की संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Back to top button