रायपुर
महासमुंद के करीब बरगढ़ रोड एक्सप्रेस वे मे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था की कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना उड़ीसा के जोंक थाना क्षेत्र की है। छत्तीसगढ़ से एक परिवार शादी समारोह में उड़ीसा गए हुये थे। आज तड़के सभी लौट रहे थे। सुबह करीब साढ़े 3 बजे उनकी कार जोंक थाना क्षेत्र के नुआपड़ा(सीजी 06 जीएफ 2753) बरगढ़ रोड एक्सप्रेस वे में पहुंची कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची उड़ीसा पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।