छत्तीसगढ़

CG:जगदलपुर में लगभग 25 दिनों तक धरने पर बैठने के बाद महिला पार्षद के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई ..10 लाख रूपये लेने का मामला , न्यायिक रिमांड पर जेल..

पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद को आखिर गिरफ्तार कर लिया है। - Dainik Bhaskar

 

जगदलपुर

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लगभग 25 दिनों तक धरने पर बैठने के बाद एक महिला पार्षद के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है , मामला PM आवास दिलाने के नाम पर वार्ड वासियों से लाखों रुपए कमीशन लेने वाली संजय गांधी वार्ड की कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पार्षद को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि कोमल सेना पर 40 से ज्यादा लोगों से PM आवास का लाभ दिलाने के नाम 10 लाख रुपए लेने का आरोप था। पीड़ितों ने पैसा वापस करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया,भाजपा नेता भी कोमल सेना के खिलाफ FIR करवाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों के साथ लगभग 25 दिनों तक धरने पर बैठे थे। वहीं कुछ दिन पहले ही भाजपाइयों ने पीड़ित परिवारों के साथ राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात भी की थी। राज्यपाल ने भी आश्वासन दिया था कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने FIR दर्ज की और कोमल सेना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Back to top button