छत्तीसगढ़बिलासपुर

पुलिस ने जंगल में दबिश देकर किया 7 जुआरियों को गिरफ्तार.. रुपयों सहित 17 मोटरसाइकिल और एक कार जब्त…

बिलासपुर
कोटा पुलिस ने पटैता के जंगल में दबिश देकर सात जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 85 हजार 140 स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोटा थाना प्रभारी एसआइ दिनेश चंद्रा ने बताया कि रविवार की शाम पटैता के जंगल में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस की गतिविधियों की पर नजर रखने वाले युवक ने इसकी सूचना जुआरियों को दे दी।
इसके कारण जुआरी मौके से भगाने लगे। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी मौके से विनोद श्रीवास(44) निवासी बंगालीपारा कोटा, पंकज तिवारी(44) सैदा थाना सकरी, जागेंद्र कश्यप(45) निवासी मस्जिदपारा कोटा, प्रमोद कुमार साहू(35) निवासी रेहुटाकला जिला कवर्धा, जगदीश चंद्राकर(62) निवासी किशुनगढ़ जिला कवर्धा, आशीष भारद्वाज(31) निवासी देवरीखुर्द, नवीन यादव(45) निवासी टिकरापारा को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 85 हजार 140 स्र्पये, 17 मोटरसाइकिल और एक कार जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जुआरियों ने पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई जगहों पर युवकों को निगरानी के लिए लगा रखा था। पुलिस की टीम उन्हें चकमा देकर जंगल तक पहुंच गई। इसके बावजूद जुआरियों पुलिस की गतिविधियों का पता चल गया। इसके कारण कई जुआरी जंगल में भागने कामयाब हो गए। पुलिस ने उनके मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि पुलिस की रेड के दौरान स्कूटी सवार युवक ने फोन कर जुआरियों को उनके आने की सूचना दी। इसके बाद युवक तेजी से भाग निकला। वहीं, पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर सात जुआरियों को पकड़ लिया। इस दौरान करीब दर्जनभर जुआरी भागने में कामयाब हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि भागे जुआरियों के पास और भी रकम थी। इसे लेकर वे भाग निकले।
Back to top button