
रायपुर | सीडी कांड में न्यायिक हिरासत में जेल गए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के जमानत कि प्रक्रिया आज शुरू कर दी गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के जमानत के लिए कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन ने सीबीआई कोर्ट में आवेदन किया। गिरीश देवांगन ने से जमानत के आवेदन पत्र में हस्ताक्षर किए।
गौरतलब है कि सीडी कांड में सीबीआई ने सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया था इसके बाद भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था। तब से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया इसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश को जमानत लेकर सीधी लड़ाई लड़ने के निर्देश दिए ।हाईकमान से मिले निर्देश की जानकारी कांग्रेस नेताओं ने भूपेश को दी । इसके बाद आज जमानत की कारवाई शुरू की गई ।