रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक मार्शल पद पर होने वाली परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है। प्रतिभागियों की फीजिकल यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार,मंगलवार और बुधवार यानि 24, 25 और 26 सितंबर को तीन दिन लगातार होने वाली थी। जबकि 30 सितंबर को लिखित परीक्षा होने वाली थी, लेकिन अब ये सभी परीक्षा टाल दी गयी है।
विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की नयी तारीख का ऐलान बाद में किया जायेगा। फिलहाल नयी तारीख अभी तय नहीं हुई है। आपको बता दें कि सहायक मार्शल के 7 पदों पर विधानसभा ने रिक्तियां निकाली थी।