जांजगीर चाँपा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पुलिस ने सारी ताक़त झोंक दी है। पूरा इलाक़ा छावनी में तब्दील है ।प्रधानमंत्री की सभा में पहुँचना चाहते हैं तो आपको विशेष जाँच की कम से कम आठ चरणों से होकर गुज़रना होगा।
PM मोदी की इस सभा के लिए आईजी सरगुजा हिमांशु गुप्ता के साथ साथ डीआईजी अजय यादव और अभिषेक पाठक और एसपी बीपी राजभानू,राजेश कुकरेजा, सीडी टंडन,संजीव शुक्ला, रजनेश सिंह और शशिमोहन सिंह शामिल हैं। इन सभी को सभा स्थल और विभिन्न महत्वपूर्ण प्वाईंट का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं दंगा निरोधक की सोलह टीमें हैं जो बारह जगहों पर तैनात है जबकि STF की भी बडी संख्या में मौजुदगी है। ग्राउंड हैलीपैड समेत आसपास के महत्वपूर्ण इलाक़े प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते ने देर शाम से अपने क़ब्ज़े में ले लिए हैं ।
PM मोदी की इस सभा के लिए आईजी सरगुजा हिमांशु गुप्ता के साथ साथ डीआईजी अजय यादव और अभिषेक पाठक और एसपी बीपी राजभानू,राजेश कुकरेजा, सीडी टंडन,संजीव शुक्ला, रजनेश सिंह और शशिमोहन सिंह शामिल हैं। इन सभी को सभा स्थल और विभिन्न महत्वपूर्ण प्वाईंट का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं दंगा निरोधक की सोलह टीमें हैं जो बारह जगहों पर तैनात है जबकि STF की भी बडी संख्या में मौजुदगी है। ग्राउंड हैलीपैड समेत आसपास के महत्वपूर्ण इलाक़े प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते ने देर शाम से अपने क़ब्ज़े में ले लिए हैं ।
इधर पीसीसी की तरफ से पीएम के प्रोग्राम का विरोध करने का ऐलान किया गया है। इसी मद्देनजर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत सरीखे नेता भी जांजगीर पहूुंच रहे हैं। सुरक्षा बलों ने इस मद्देनजर भी सुरक्षा पुख्ता कर ली है। करीब 2 बजे तक सभी कांग्रेसी नेता भी पहुंच रहे हैं।