Homeछत्तीसगढ़पुलिस विभाग में प्रशासनिक सर्जरी , 26पुलिस अधिकारी हुए इधर से...

पुलिस विभाग में प्रशासनिक सर्जरी , 26पुलिस अधिकारी हुए इधर से उधर

#

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ । राज्य सरकार ने आज पुलिस विभाग में मामूली फेरबदल करते हुए तीन आईपीएस, 12 निरीक्षक और 14 उप निरीक्षक को नई पदस्थापना दी है। आईपीएस भोजराम पटेल को दुर्ग से राजभवन, चन्द्रमोहन सिंह को गरियाबंद से बिलासपुर और त्रिलोक बंसल को दुर्ग भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक हेमप्रकाश नायक को बालोद से बलौदाबाजार, रूपक शर्मा को बलरामपुर से रायगढ़, सुरेश कुमार कश्यप को रायपुर से बस्तर, कीर्ति कश्यप को रायपुर से बस्तर, दीपा केंवट को बलरामपुर से महासमुंद, कन्हैया लाल यादव को जशपुर से बलौदाबाजार, विनोद साहू को बीजापुर से कोंडागांव, सुषमा चेलक को बिलासपुर से पुलिस मुख्यालय, रौशनी वासनिक को रायपुर से बिलासपुर, मुकेश सोम को बलरामपुर से कबीरधाम, शेरसिंह बन्दे को नारायणपुर से कबीरधाम और दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से कोंडागांव भेजा गया है ।

इसी प्रकार उप निरीक्षक मनोज साहू को सुकमा से कबीरधाम, ओमप्रकाश त्रिपाठी को बीजापुर से बलोदबाजार, सुभाष कुजूर को कोंडागांव से सूरजपुर, वंश नारायण शर्मा को रायपुर से जशपुर, नसरुद्दीन खान को बीजापुर से बेमेतरा, भुवनेश्वर साहू को सुकमा से बस्तर, अतारु राम मानिकपुरी को रायपुर से सूरजपुर, मुनेश्वर सिंह को कांकेर से कोंडागांव, रामप्रताप साहू को रायपुर से सरगुजा, शालिनी वर्मा को धमतरी से पुलिस मुख्यालय, डोमनिक कुजूर को बस्तर से कांकेर, राजेश चंद्रवंशी को सुकमा से कोरबा और योगेश कुमार पटेल को बीजापुर से जांजगीर में पदस्थ किया गया है ।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
#

छत्तीसगढ़ । राज्य सरकार ने आज पुलिस विभाग में मामूली फेरबदल करते हुए तीन आईपीएस, 12 निरीक्षक और 14 उप निरीक्षक को नई पदस्थापना दी है। आईपीएस भोजराम पटेल को दुर्ग से राजभवन, चन्द्रमोहन सिंह को गरियाबंद से बिलासपुर और त्रिलोक बंसल को दुर्ग भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक हेमप्रकाश नायक को बालोद से बलौदाबाजार, रूपक शर्मा को बलरामपुर से रायगढ़, सुरेश कुमार कश्यप को रायपुर से बस्तर, कीर्ति कश्यप को रायपुर से बस्तर, दीपा केंवट को बलरामपुर से महासमुंद, कन्हैया लाल यादव को जशपुर से बलौदाबाजार, विनोद साहू को बीजापुर से कोंडागांव, सुषमा चेलक को बिलासपुर से पुलिस मुख्यालय, रौशनी वासनिक को रायपुर से बिलासपुर, मुकेश सोम को बलरामपुर से कबीरधाम, शेरसिंह बन्दे को नारायणपुर से कबीरधाम और दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से कोंडागांव भेजा गया है ।

इसी प्रकार उप निरीक्षक मनोज साहू को सुकमा से कबीरधाम, ओमप्रकाश त्रिपाठी को बीजापुर से बलोदबाजार, सुभाष कुजूर को कोंडागांव से सूरजपुर, वंश नारायण शर्मा को रायपुर से जशपुर, नसरुद्दीन खान को बीजापुर से बेमेतरा, भुवनेश्वर साहू को सुकमा से बस्तर, अतारु राम मानिकपुरी को रायपुर से सूरजपुर, मुनेश्वर सिंह को कांकेर से कोंडागांव, रामप्रताप साहू को रायपुर से सरगुजा, शालिनी वर्मा को धमतरी से पुलिस मुख्यालय, डोमनिक कुजूर को बस्तर से कांकेर, राजेश चंद्रवंशी को सुकमा से कोरबा और योगेश कुमार पटेल को बीजापुर से जांजगीर में पदस्थ किया गया है ।