
बिलासपुर। एएसपी द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार को लेकर बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब मे तिलकराज सलूजा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में मंगलवार को हुए घटनाक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
पत्रकारों द्वारा बताया गया की कांग्रेस भवन मे लाठीचार्ज के दौरान एडीशनल एसपी नीरज चंद्राकर द्वारा जिस तरह मीडियाकर्मियों की तरफ देखते हुए अशोभनीय टिप्पणी की गई वह बर्दाश्त के बाहर है।
एडीशनल एसपी द्वारा पत्रकारों को कांग्रेसी कहना भी अत्यंत निंदनीय है, प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा एडीशनल एसपी चंद्राकर के इस कृत्य की कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए राज्य शासन से उन्हें बिलासपुर से हटाने की मांग की गई।
सभी सदस्यों ने आपस मे बातचीत करते हुए इस संबंध मे आईजी प्रदीप गुप्ता को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन मे एडीशनल एसपी नीरज चंद्राकर को 48 घंटे के भीतर पद से हटाने की मांग की जाएगी। यदि पुलिस प्रशासन ने 48 घंटे के अंदर एएसपी नीरज चंद्राकर को उसके पद से नहीं हटाया तो प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा आईजी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर यह भी चर्चा की गई की अधिकारियों से मिलकर पत्रकारों के प्रति होने वाले व्यवहार को सुधारने के लिए कहा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष के साथ सचिव विश्वेश ठाकरे, कोषाध्यक्ष रमन दुबे सहित वरिष्ठ पत्रकार उपस्तिथ रहे.