बिलासपुर।आम जनता के साथ पुलिस मित्र का ढिंढोरा पीटने वाले पुलिस प्रशासन अपनी बर्बरता की नाकामी छिपाने लाख कोशिश करले लेकिन उसकी बर्बरता सामने आ ही जाती है।पुलिस की बर्बरता का एक मामला कल रात सामने आया जब एक महिला पुलिस अधिकारी ने ना केवल एक छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष से खबर कवरेज करनें के दौरान दुर्व्यवहार किया वरन उस पर लाठियां भी बरसाई। पूरा मामला आदर्श कहे जाने वाले सिटी कोतवाली थाना बिलासपुर का है।पुलिस को वर्दी और लाठी लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने दिया गया ना कि आमजनता और पत्रकारों पर लाठियां बरसाने के लिये। इस देर रात हुए घटना से विवादित आईपीएस उदय किरण,,जिन्होंने अपनी करतूतों से न केवल पुलिस महकमे को बदनाम कर रखा था वरन लोग उन्हें पुलिस वाला गुंडा कहकर पुकारते थे ठीक इसी स्टाइल में विवादित मैडम आयी है जो अपने आपको तेज तर्रार साबित करने लोगो पर जुल्म ढा रही है ,पुलिस महकमे को दागदार बना रही है,मैडम ने जब थाने में कहा कि बोलो तो सीएम से बात कर लूं,में किसी से नही डरती,मेरे थाने में भीड़ क्यों जमा है,क्यों आये हो यहाँ, कुछ इस तरह कि बाते करके थाना प्रभारी ने माहौल बना दिया और पीड़ित पक्ष के साथ आये लोगो पर लाठियां बरसाई,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अंजू चेलक नें न सिर्फ रात 12 बजे थाना पहुँचकर थाने की भीड़ को हटाने लाठियां चलाई,बल्कि समाचार कवरेज करने आये छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ बिलासपुर के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर को भी बेवजह निशाना बनाया,वह चिल्लाता रहा कहता रहा कि वह पत्रकार है,लेकिन मैडम ने उसकी एक नही सुनी,सुरक्षा के नाम पर सिर्फ लाठियां चलाई,और इतना ही नही थाना प्रभारी ने वर्दी का रौब दिखाकर 3 से 4 डंडे जिलाध्यक्ष पर बरसा दिए,जब मैडम का मन इतने मे भी नही भरा तो उसने आतंक की सीमा पार कर दी ,और जिलाध्यक्ष के मोबाइल को छीनकर तोड़ डाला ,और तो और मैडम ने बदसलूकी की हद पार करके जिलाअध्यक्ष को पकड़कर थाने में बैठा दिया,इतने में हाइकोर्ट के दो वकील आये और मैडम से बात करना चाहा तो मैडम ने उनके साथ भी बदतमीजी की कहा कि मेरे थाने मेरी अनुमति के बिना कोई नही आएगा न मेरे पूछे बिना कोई कवरेज करेगा,मैडम का दुर्व्यवहार देख लोगो की सांसें पल भर के लिए थमी रही,बस फिर क्या था छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष को थाने में बैठाने की खबर पल भर में आग की तरह फैल गयी,और उसके बाद संघ के लोग एकजुट हो गए आखिरकार संघ के आगे मैडम को झुकना पड़ा और बिना वजह पकड़े गए जिला अध्यक्ष को छोड़ा गया बहरहाल इस घटना से महिला पुलिस अधिकारी ने, पुलिस महकमे को एक बार फिर बदनाम और शर्मशार कर दिया। पुलिस मित्र की पोल खोलकर रख दी। पत्रकार के साथ घटी घटना से आम जनमानस पर पुलिस का भरोसा एक बार फिर टूट गया।
महिला T I की बर्बरता के शिकार पत्रकार, आम जनता,और बीजेपी के नेता,पुलिस प्रशासन की खुली पोल ,पत्रकार CM से शिकायत करेंगे
R.O.NO: D15089/23
R.N.12441/147
बिलासपुर।आम जनता के साथ पुलिस मित्र का ढिंढोरा पीटने वाले पुलिस प्रशासन अपनी बर्बरता की नाकामी छिपाने लाख कोशिश करले लेकिन उसकी बर्बरता सामने आ ही जाती है।पुलिस की बर्बरता का एक मामला कल रात सामने आया जब एक महिला पुलिस अधिकारी ने ना केवल एक छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष से खबर कवरेज करनें के दौरान दुर्व्यवहार किया वरन उस पर लाठियां भी बरसाई। पूरा मामला आदर्श कहे जाने वाले सिटी कोतवाली थाना बिलासपुर का है।पुलिस को वर्दी और लाठी लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने दिया गया ना कि आमजनता और पत्रकारों पर लाठियां बरसाने के लिये। इस देर रात हुए घटना से विवादित आईपीएस उदय किरण,,जिन्होंने अपनी करतूतों से न केवल पुलिस महकमे को बदनाम कर रखा था वरन लोग उन्हें पुलिस वाला गुंडा कहकर पुकारते थे ठीक इसी स्टाइल में विवादित मैडम आयी है जो अपने आपको तेज तर्रार साबित करने लोगो पर जुल्म ढा रही है ,पुलिस महकमे को दागदार बना रही है,मैडम ने जब थाने में कहा कि बोलो तो सीएम से बात कर लूं,में किसी से नही डरती,मेरे थाने में भीड़ क्यों जमा है,क्यों आये हो यहाँ, कुछ इस तरह कि बाते करके थाना प्रभारी ने माहौल बना दिया और पीड़ित पक्ष के साथ आये लोगो पर लाठियां बरसाई,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अंजू चेलक नें न सिर्फ रात 12 बजे थाना पहुँचकर थाने की भीड़ को हटाने लाठियां चलाई,बल्कि समाचार कवरेज करने आये छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ बिलासपुर के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर को भी बेवजह निशाना बनाया,वह चिल्लाता रहा कहता रहा कि वह पत्रकार है,लेकिन मैडम ने उसकी एक नही सुनी,सुरक्षा के नाम पर सिर्फ लाठियां चलाई,और इतना ही नही थाना प्रभारी ने वर्दी का रौब दिखाकर 3 से 4 डंडे जिलाध्यक्ष पर बरसा दिए,जब मैडम का मन इतने मे भी नही भरा तो उसने आतंक की सीमा पार कर दी ,और जिलाध्यक्ष के मोबाइल को छीनकर तोड़ डाला ,और तो और मैडम ने बदसलूकी की हद पार करके जिलाअध्यक्ष को पकड़कर थाने में बैठा दिया,इतने में हाइकोर्ट के दो वकील आये और मैडम से बात करना चाहा तो मैडम ने उनके साथ भी बदतमीजी की कहा कि मेरे थाने मेरी अनुमति के बिना कोई नही आएगा न मेरे पूछे बिना कोई कवरेज करेगा,मैडम का दुर्व्यवहार देख लोगो की सांसें पल भर के लिए थमी रही,बस फिर क्या था छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष को थाने में बैठाने की खबर पल भर में आग की तरह फैल गयी,और उसके बाद संघ के लोग एकजुट हो गए आखिरकार संघ के आगे मैडम को झुकना पड़ा और बिना वजह पकड़े गए जिला अध्यक्ष को छोड़ा गया बहरहाल इस घटना से महिला पुलिस अधिकारी ने, पुलिस महकमे को एक बार फिर बदनाम और शर्मशार कर दिया। पुलिस मित्र की पोल खोलकर रख दी। पत्रकार के साथ घटी घटना से आम जनमानस पर पुलिस का भरोसा एक बार फिर टूट गया।
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |