रायपुर । राज्य सरकार ने IFS व IAS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। 1987 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव बनाया गया है। संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के साथ-साथ विशेष कर्त्वयस्थ अधिकारी आवास एवं पर्यावरण तथा विशेष कर्त्व्यस्थ अधिकारी इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रद्योगिक बनया गया है। वहीं सुनील मिश्रा को पर्यावरण संरक्षण मंडल का सदस्य सचिव बनाया गया है।
वहीं अलरमंगलई डी को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रद्योगिकी बनाया गया है। अरुण प्रसाद सीएसआईडीसी के एमडी होंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी एस प्रकाश को सर्व शिक्षा अभियान के मिशन संचालक और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के प्रबंध संचालक पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर 2013 बैच के आईएएस अफसर विनित नंदनवार को मिशन संचालक समग्र शिक्षा बनाया गया है। वहीं आईएएस नुपूर राशि को जिला पंचायत सीईओ कोंडागांव बनाया गया है, वहीं आरके खुंटे को जिला पंचायत सीईओ गरियाबंद बनाया गया है।