धमतरी ।राजधानी रायपुर से धमतरी की ओर जा रही एक तेजरफ्तार बस सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे बस में सवार 13 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।जानकारी के अनुसार घंटना धमतरी के ईर्रा-कोर्रा के पास की है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गएजानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर से सवारी लेकर बस रानीतराई (पाटन) पहुंची। यहां से हंचलपुर, भेलवाकुदा होते हुए यह बस इर्रा-कोर्रा के पास पहुंची, यहां पर बस का संतुलन बिगड़ने से बस गीले खेत में गिर गई। खेत में गिरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घायलों का शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बस में फंसे घायलों को तुरंत निकालना शुरू किया।काफी मशक्त के बाद घायल लोगों को बाहर निकला गया। इसकी सूचना संजीवनी एक्सप्रेस और भखारा पुलिस थाने को दी गई। घंटे भर बाद भी दोनों गाड़ी नहीं पहुंच पाई। इस दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को गांव के लोगों ने प्राइवेट गाडिय़ों से तुरंत धमतरी रेफर किया।बस में सवार लोगों के मुताबिक यह घटना बस ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही के कारण हुई है, लगभग आधे घंटे से बार-बार वाहन चालक और कंडक्टर को बस रोकने कह रहे थे, क्योंकि बस लहरा कर चल रही थी। इसके बावजूद वे दोनों नहीं माने और अपनी धुन में गाड़ी चलाते रहे। इसी के कारण यह घटना हुई है।
धमतरी ।राजधानी रायपुर से धमतरी की ओर जा रही एक तेजरफ्तार बस सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे बस में सवार 13 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।जानकारी के अनुसार घंटना धमतरी के ईर्रा-कोर्रा के पास की है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गएजानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर से सवारी लेकर बस रानीतराई (पाटन) पहुंची। यहां से हंचलपुर, भेलवाकुदा होते हुए यह बस इर्रा-कोर्रा के पास पहुंची, यहां पर बस का संतुलन बिगड़ने से बस गीले खेत में गिर गई। खेत में गिरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घायलों का शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बस में फंसे घायलों को तुरंत निकालना शुरू किया।काफी मशक्त के बाद घायल लोगों को बाहर निकला गया। इसकी सूचना संजीवनी एक्सप्रेस और भखारा पुलिस थाने को दी गई। घंटे भर बाद भी दोनों गाड़ी नहीं पहुंच पाई। इस दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को गांव के लोगों ने प्राइवेट गाडिय़ों से तुरंत धमतरी रेफर किया।बस में सवार लोगों के मुताबिक यह घटना बस ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही के कारण हुई है, लगभग आधे घंटे से बार-बार वाहन चालक और कंडक्टर को बस रोकने कह रहे थे, क्योंकि बस लहरा कर चल रही थी। इसके बावजूद वे दोनों नहीं माने और अपनी धुन में गाड़ी चलाते रहे। इसी के कारण यह घटना हुई है।