रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का आयोजन 15 सितम्बर से चल रहा है । यह आयोजन गाँधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा ।इसी के तहत रायपुर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर पेपर लेस टिकटिंग पर जोर देते हुए इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है । यात्रियों को जागरूक करने के लिहाज से उनके लिए हेल्प बूथ पर डेमो दिखा कर यात्रियों को बताया गया कि कैसे वे अपने ही मोबाइल से अनारक्षित टिकट ले सकते हैं ।साथ ही स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है । यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट लेने पर यात्रियों को समय की बचत और वॉलेट रिचार्ज करने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त बोनस दिया जा रहा है । यात्री अनारक्षित टिकट के अलावा एमएसटी (मासिक सीजन टिकट), प्लेटफार्म टिकट भी बना सकते हैं । रायपुर, दुर्ग एवं अन्य प्रमुख स्टेशनों के मेन गेट पर टिकट काउंटरों के नजदिक हेल्प बूथ पर यूटीएस ऑन मोबाइल के डेमो का प्रदर्शन किया गया | इस दौरान रायपुर स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता सहित वाणिज्य निरीक्षकों, स्टाफ एवं अन्य स्टाफ द्वारा यात्रियों को प्रत्यक्ष रुप से डेमो दिखा कर समझाया गया । रेलवे ट्रैक ओपन फैलने वाले कचरे को भी उठा कर साफ सफाई की गई।