रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले इनकम टैक्स विभाग ने में बड़ी दबिश दी है। रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग, रायगढ़, भिलाई सहित अन्य शहरों में IT की टीम दबिश दी । इनकम टैक्स की रेड से बड़े कारोबारी भी अब सकते में आ गए है ।
मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के अफसर कल रात से ही टीम बना कर बड़े कारोबारी के ऑफिस फैक्ट्री बंगलो में अपने गुप्तचर लगा1 दिया था । सुबह करीब 5 बजे से 6 बड़े स्पंज आयरन कारोबारी के ठिकानों रेड की कार्रवाई की गई ।
6 स्पंज आयरन कारोबारी के रायपुर स्थित सिविल लाइन, अशोका रतन के घर और NR इस्पात, सुनील इस्पात सहित करीब 6 स्पंज आयरन इंडस्ट्री के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, अम्बिकापुर और रायगढ़ में भी छापेमारी चल रही है। आफिस में छापेमारी के साथ साथ की कार्रवाई चल रही है। कई ऑफिस और फैक्ट्रियों में भी टीम पहुंची हुई है। जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में रायपुर के कुछ सीनियर अधिकारी ही शामिल हैं, ज्यादातर अधिकारी भोपाल और इंदौर से आये हैं। खबर के मुताबिक कल ही ये टीम रायपुर पहुंची थी और सुबह से करवाई शुरू की गयी है। 100 से ज्यादा IT अफसरों और कर्मचारियों की टीम छापेमारी की कार्रवाई में शामिल है।इनकम टैक्स अधिकारी सहित लोकल पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल कर रही है ।कारोबारी के फ़ोन औऱ मोबाइल फ़ोन भी अपने कब्जे में कर लिया गया है ।