रायपुर । कांग्रेस ने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य पर सरकार का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निर्वाचन कार्य से हटाने की मांग प्रदेश निर्वाचन आयोग से की है । कांग्रेस का आरोप है कि सुकमा कलेक्टर और सरकारी अधिकारी सरकार का प्रचार कर रहे हैं ।कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और राजधानी रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मिलकर सुकमा कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की शिकायत की ।उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जागरूक करने के नाम पर कलेक्टर और सरकारी अधिकारी सरकार का प्रचार कर रहे हैं ।इससे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान को प्रभावित किया जा सकता है । कलेक्टर की निष्ठा एक दल विशेष के प्रति स्पष्ट दिखाई दे रही है ।इसलिए उन्हें तत्काल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के दायित्व से मुक्त किया जाए ।