
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडे के जन्मदिवस में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. मां महामाया के दर्शन कर राज्य की खुशहाली मांगी। प्रातः 8 बजे विजयपुर किला तखतपुर स्थित मां महामाया मंदिर एवं प्रातः 11 बजे विमान नगर स्थित मां महामाया मंदिर दर्शन कर राज्य के खुशहाली उन्नति एवं विकास की मंगल कामना की.इसी बीच दोनों स्थानों पर समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत एवं केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया. वहीं दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां बांटी। निवेदिता भवन में सत्य साईं हेल्थ केयर संस्था द्वारा संचालित श्रवण बाधित विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह विशेष आवश्यकता वाले बच्चे हैं लेकिन इनके द्वारा किए गए हस्तकला माटी कला अद्भुत है. यह बच्चे ईश्वर की विशेष कृति है।इस अवसर पर संस्था प्रमुख ममता मिश्रा एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा कार्यक्रम किए गए. वृद्ध आश्रम में फल वितरण किया। वृद्धाश्रम मिशनरी ऑफ चैरिटी मदर टेरेसा आस्था भवन मंगला में रह रहे लगभग 120 वरिष्ठ जनों से वेट कर उन्हें फल वितरण किया। उनके साथ केक काटकर खुशियां बांटे। इस अवसर पर सर्व ब्राम्हण समाज मंगला तथा अभिषेक विहार एवं दीनदयाल उपाध्याय नगर मंगला के निवासियों द्वारा भव्य स्वागत कर एवं केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया।