बीजापुर । बीजापुर के उफनती हुई इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा हुआ है। नदी में नाव पलटने से एक बच्चे समेत 4 महिलाएं तेज नदी की धार में बह गयी है। अभी तक महिलाओं का कोई पता नहीं चल पाया है, इधर घटना के बाद से गोताखोरों की टीम लगातार इलाके में रेस्क्यू आपरेशन चला रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लकड़ी के नाव में कुल 13 ग्रामीण और एक बच्चा नदी पार करने की कोशिश कर रहा था। नदी जैसे ही बीच में पहुंची, उफनती नदी में नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नदी में नाव पलट गयी। हादसे के बाद 13 महिलाओं में से 9 महिलाएं तैर कर नदी के किनारे आ गयी, जबकि 4 महिलाएं एक मासूम बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। SDRF के 8 जवान लगे हैं रेस्क्यू में।