रायपुर । अजीत जोगी को एक और ज़ोर का झटका तब लगा जब पाटन क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य (सभापति) किसान नेता जोगी पार्टी के पाटन विधानसभा प्रभारी राकेश ठाकुर ने अपने पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन पहुँच प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया | राकेश ठाकुर ने कहा की जोगी जी ने जनता कांग्रेस बनाई मैं उनके साथ नयी पार्टी में चला गया पर जनता कांग्रेस अपने मूल उद्देश्यों से भटक गई है | पार्टी के क्रिया कलाप ठीक नही चल रहे है । भाजपा को लाभ पहुँचने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है ।आज पूरी पार्टी टूटने के कगार पर पहुँच गई है ।उसका कारण सिर्फ़ अमित जोगी और उनकी ग़लत नीतिया है ।
राकेश ठाकुर ने कहा की मेरे दादा मेरे पिता सब कांग्रेसी थे ।मैं जोगी जी के भावनात्मक लगाव की वजह से उनकी पार्टी में चला गया था । जब इन लोगों की नियत को समझा की ये भाजपा की सरकार बनाने की मुहिम में लगे है ।तब मैंने फ़ैसला लिया की मैं अपने घर वापसी करूँगा और आज अपने घर वापस आ गया हु ।मैं और मेरे साथी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी के लियें काम करेंगे । विदित हो की राकेश ठाकुर को जोगी कांग्रेस अपनी पार्टी की टिकट से पाटन का चुनाव लड़ाना चाहती थी ।राकेश ठाकुर ने पाटन क्षेत्र में पार्टी का पूरा माहौल बनाया ।पाटन में जोगी कांग्रेस को खड़ा किया । पार्टी की पहचान राकेश ठाकुर से थी अब पार्टी छोड़ने के बाद पाटन में जोगी कांग्रेस पूरी तरह से टूट गई है ।
आज कांग्रेस प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से
1 राकेश ठाकुर ज़िला पंचायत सदस्य प्रभारी पाटन विधानसभा जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष
2 हरीश ठाकुर प्रदेश संगठन मंत्री जनता कांग्रेस
3 रवि सिंगौर अध्यक्ष विधानसभा पाटन युवा जनता कांग्रेस
4 धर्मेन्द्र साहू प्रदेश महासचिव युवा जनता कांग्रेस
5 मोनु साहू प्रदेशअध्यक्ष युवा पिछड़ा वर्ग जनता कांग्रेस
6 अमित सिंह ठाकुर संभाग उपाध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस
7 टिकम सिंगौर ब्लाक अध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस
8 लोचन यादव ब्लाक अध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस