रायपुर। राज्य सरकार ने 4 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल कर दिया है। आज जारी हुए आदेश के मुताबिक पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा और संस्कृति विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला के विभागों की अदला-बदली की है। जबकि ईमिल लकड़ा को स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है और कार्तिकेय गोयल को उप सचिव पीएचई का कार्यभार दिया गया है।
देखिए सूची –