बिलासपुर । देश की सीमा में रक्षा के लिए दो दो हाथ करने वाले सैनिक और उसका परिवार हमेशा हर कीमत चुकाने को तैयार रहता है कुछ ऐसा ही हुआ छत्तीसगढ़ के सैनिक बेटे के साथ ।उमरपोटी का लाडला बेटा डोनेश्वर साहू आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गया ।डोनेश्वर साहू जी जो कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में इंडियन आर्मी में पदस्थ था आतंकी हमला के दौराण डोनेश्वर साहू शहीद हो गया भाई डोनेश्वर साहू का पार्थिव शरीर आज सुबह की फ्लाइट से माना ,रायपुर लाया जाएगा ,उपरांत उनके गृहग्राम उमरपोटी(बटरेल) में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।