रायपुर । मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 7 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आज भारत निवार्चन आयोग ने इसके निर्देश दिये हैं। फुल इलेक्शन कमीशन इन दिनों दो दिवसीय रायपुर दौरे है, जहां वो चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहा है।ज्ञात हो कि यह अवधि पूर्व में 31 अगस्त 2018 तक के लिए थी, लेकिन अब उसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब 7 सितंबर 2018 तक के लिए बढा दिया गया।
चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान कई राजनीतिक दलों ने भी मतदाता पुनरीक्षण का समय बढ़ाने की मांग की थी। भाजपा ने जहां 15 दिन का वक्त बढ़ाने की मांग की थी, तो वहीं कांग्रेस ने मतदाता सूची में वृहत तौर पर जांच की मांग की थी। राजनीतिक दलों के आये सुझावों के आधार पर मतदाता पुनरीक्षण का काम आगे बढ़ाने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया है।
तिथि सभी ऐसे नागरिक जो सामान्य तौर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निवासी हों तथा 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों, वे फार्म – 6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं । वही 7 सितंबर 2018 की अवधि तक मतदाता सूची से नाम काटने के लिए फार्म – 7 भरे जाएंगे । बढ़ायी गयी तिथि के अनुसार नाम एवं अन्य जानकारियों में किसी प्रकार के संशोधन की स्थिति में फार्म – 8 भरे जाएंगे । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग आज से दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर में है और छत्तीसगढ़ में आगामी होने वाले विधानसभा आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी लेकर गहन समीक्षा कर रही है ।