रायपुर। रायपुर ,दुर्ग, बस्तर संभाग में रूक-रूककर जोरदार बारिश हो रही है। भीषण बारिश की वजह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्से जलमग्न हो गये हैं। नदियां उफान पर है, तो कई स्कूल, शापिंग मॉल और दफ्तर बूरी तरह बारिश में डूब गये हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी है।राजधानी रायपुर में प्रभारी कलेक्टर दीपक सोनी ने कल सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है।