रायपुर।2007 बैच के आईएएस बसव राजू रायपुर के नए कलेक्टर होंगे। चुनाव आयोग की सहमति के बाद राज्य शासन ने आज उनका आदेश जारी कर दिया। बसव राजू कौशल विकास के प्रमुख के साथ ही हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर थे। बसव राजू का चार्ज 2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार को दिया गया है। यशवंत के पास अभी लोकल फंउ आडिट था।
2005 बैच के आईएएस ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद रायपुर कलेक्टर का पद खाली था। जिपं सीईओ दीपक कुमार को सरकार ने कलेक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।