Homeछत्तीसगढ़रक्षाबन्धन उत्सव के पश्चात राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (FANS) द्वारा अटल वृक्षाबन्धन...

रक्षाबन्धन उत्सव के पश्चात राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (FANS) द्वारा अटल वृक्षाबन्धन का दस दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा

रायपुर ।चतुरस्तरिय रक्षाबन्धन उत्सव के पश्चात राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (FANS) की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 27 August से 7 september तक अटल वृक्षाबन्धन का दस दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्याओं में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के द्वारा रचित अमूल्य निधि काव्य संग्रह का पठन द्वारा राष्ट्र चेतना का अलख आलोकित करने के ,साथ ही विद्यालय अथवा महाविद्यालयीन परिसर में स्थित वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर हरियर छत्तीसगढ़ के साथ राष्ट्र रक्षा हेतु कृत संकल्पित होंगे। इसके लिए दस जिलों का चयन किया गया है।
इस कडी मे सर्वप्रथम बीजारोपण नन्ही कोपलों के मध्य करते हुए शुभागाज हेतु FANS के सदस्यगण Wonder kids Academy पंडित दींनदयाल उपाध्याय नगर,रायपुर पहुंचे ।लगातार तीन दिनों से हो रही धुंआधार बारिश ने भी उद्देश्य की सार्थकता में कमी नही आने दी।
आज प्रातः नन्हे और प्यारे बच्चों द्वारा पौधों का रोपण किया ।ततपश्चात मृदा से लेपित नन्हे हाथों ने वृक्षो को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बाँधा।ओज भरे स्वर में माननीय अटलजीकीकविताकालकेकपालपरलिखताऔरमिटाताहु।गीतं नया गत हुन।।का पठन किया,संकल्पित हुए की हम वृक्षों में प्रतिदिन पानी डालना अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। वृक्ष हमारे मित्र हैं हमारी रक्षा और देश की सुरक्षा के लिए तो उत्तम मित्र हैं । किया गया । वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने की शपथ ली गई । इस अवसर पर राजीव श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक fans manthan , सचिव fans छत्तीसगढ़ डॉ वर्णिका शर्मा , स्कूल की संचालिका श्रीमति पल्लवी दुबे और अजीत सिंह पटेल कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल उपस्थित रहे । संचालिका पल्लवी जिन्होंने अल्प एवं भारी वर्षा के संमय में उत्तम संयोजन किया उनका आभार प्रगट किया गया।। डॉ गिरिशकान्त पांडेय (राष्ट्रीय महासचिव), प्रमोद भट्ट (उपाध्यक्ष FANS), अनिल डागा (महासचिव, FAN S) तौक़ीर रजा (महासचिव FANS),संजीव पोद्दार एवं कर्नल सुनील मिश्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाया ।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
रायपुर ।चतुरस्तरिय रक्षाबन्धन उत्सव के पश्चात राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (FANS) की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 27 August से 7 september तक अटल वृक्षाबन्धन का दस दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्याओं में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के द्वारा रचित अमूल्य निधि काव्य संग्रह का पठन द्वारा राष्ट्र चेतना का अलख आलोकित करने के ,साथ ही विद्यालय अथवा महाविद्यालयीन परिसर में स्थित वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर हरियर छत्तीसगढ़ के साथ राष्ट्र रक्षा हेतु कृत संकल्पित होंगे। इसके लिए दस जिलों का चयन किया गया है। इस कडी मे सर्वप्रथम बीजारोपण नन्ही कोपलों के मध्य करते हुए शुभागाज हेतु FANS के सदस्यगण Wonder kids Academy पंडित दींनदयाल उपाध्याय नगर,रायपुर पहुंचे ।लगातार तीन दिनों से हो रही धुंआधार बारिश ने भी उद्देश्य की सार्थकता में कमी नही आने दी। आज प्रातः नन्हे और प्यारे बच्चों द्वारा पौधों का रोपण किया ।ततपश्चात मृदा से लेपित नन्हे हाथों ने वृक्षो को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बाँधा।ओज भरे स्वर में माननीय अटलजीकीकविताकालकेकपालपरलिखताऔरमिटाताहु।गीतं नया गत हुन।।का पठन किया,संकल्पित हुए की हम वृक्षों में प्रतिदिन पानी डालना अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। वृक्ष हमारे मित्र हैं हमारी रक्षा और देश की सुरक्षा के लिए तो उत्तम मित्र हैं । किया गया । वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने की शपथ ली गई । इस अवसर पर राजीव श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक fans manthan , सचिव fans छत्तीसगढ़ डॉ वर्णिका शर्मा , स्कूल की संचालिका श्रीमति पल्लवी दुबे और अजीत सिंह पटेल कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल उपस्थित रहे । संचालिका पल्लवी जिन्होंने अल्प एवं भारी वर्षा के संमय में उत्तम संयोजन किया उनका आभार प्रगट किया गया।। डॉ गिरिशकान्त पांडेय (राष्ट्रीय महासचिव), प्रमोद भट्ट (उपाध्यक्ष FANS), अनिल डागा (महासचिव, FAN S) तौक़ीर रजा (महासचिव FANS),संजीव पोद्दार एवं कर्नल सुनील मिश्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाया ।