
मोना सेन छत्तीसगढ़ की जानी-मानी गायिका है। मोना सेन छत्तीसगढ़ी फिल्म की कलाकार भी हैं। उन्हें कई मौकों पर प्रसिद्ध सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
बोर्ड में एक अध्यक्ष और केश शिल्प के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक समुदाय से दो सदस्य होंगे, जिनमें कम से कम एक महिला का पद तय किया गया है। उसी कड़ी में मोना सेन की नियुक्ति की गयी है। वित्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, श्रम, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभागों के प्रतिनिधि इसमें शामिल रहेंगे, जो उप सचिव स्तर से कम के नहीं होंगे।