रायपुर। छत्तीसगढ़ में 47 लाख रुपये इनामी हार्डकोर नक्सली ने आज दुर्ग आईजी जी पी सिंग के सामने सरेंडर कर दिया। हार्डकोर नक्सली पहाड़ सिंह छत्तीसगढ़ के नक्सल कमांडर में बड़ा नाम था।
करीब 20 सालों से पहाड़ सिंह नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था, मूल रूप से राजनांदगांव के छुरिया का रहने वाला था पहाड़ सिंह । ये नक्सली कान्हा और भोरमदेव इलाके में भी काफी सक्रिय था।