रायगढ़।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के तत्वाधान मे विधायक प्रत्याशी विभाष सिंह ठाकुर के द्वारा भव्य कांवर यात्रा पूरे ताम झाम और बाजे गाजे के साथ निकले महादेव मंदिर से निकाला गया। निकले महादेव मंदिर मे विभाष सिंह ठाकुर द्वारा पूजा अर्चना किया गया।
वहीं हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। निकले महादेव से यात्रा हंडी चौक,गद्दी चौक,सुभाष चौक,गौरीशंकर मंदिर चौक पहुंची जहां मंदिर मे भी पूजा अर्चना किया गया,उसके बाद कांवर यात्रा गौरी मंदिर चौक से निकलकर कर गोपी टाकीज चौक होते हुए रामनिवास चौक से गांधी पुतला चौक,से स्टेशन चौक,सत्तीगुड़ी चौक,कोतरारोड होते हुए बाबा धाम पहुँची।बाबा धाम मे पहुँचे कावरियों द्वारा भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक कराया गया,उसके पश्चात पूजा अर्चना भी किया गया।
-शंकर पार्वती और हनुमान रथ में सवार
पूरे कांवर यात्रा में शहर मे आकर्षण का केंद्र रहे रथ में सवार शंकर जी पार्वती और हनुमान शंकर बने ज्योति मिश्रा, पार्वती माँ बनी कुंती,हनुमान बने हर्ष भट्ट,और शंकर जी के वेश भूषा मे पूरे शहर पैदल चले गौरव अग्रवाल(कुकू)। पूर्व में भाजयुमो के सदस्य रहे युवक ने किया विभाष का रक्त तिलक कांवर यात्रा जब सुभाष चौक पहुंची।
मितेश शर्मा पूर्व भाजयुमो सदस्य ने अपना हथेली काटकर विभाष सिंह ठाकुर का रक्त तिलक कर स्वागत किया। जनता कांग्रेस मे शामिल होने की अपनी इच्छा जताई,क्योकि विभाष सिंह द्वारा लगातार रायगढ़ के युवाओं के रोजागार के लिए संघर्ष करते है। विभाष सिंह शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक आशा है जो आने वाले चुनाव मे ंजीत हासिल करके विधायक बनने के बाद रायगढ़ में बेरोजगारी के समस्या को खत्म करेंगे।
-धर्म निरपेक्ष की मिशाल है विभाष
जनता कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी विभाष सिंह ठाकुर रायगढ़ की राजनीति मे धर्मनिरपेक्ष की एक मिशाल है जो हमेशा हर धर्म का सम्मान एक समान करते है। क्रिसमस के पर्व पर रैली निकाल कर हर चर्च जाकर रायगढ़ की जनता की खुशहाली कामना प्रभु यीशु से करते है।
वहीं इफ्तार पार्टी,ईद मिलन समारोह के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगो के सुख दुख मे हमेशा ही उनके साथ खड़े रहते है। वहीं हर साल कांवर यात्रा निकाल कर पूजा अर्चना कर शहर की जनता के साथ पदयात्रा भी करते है।
उनके इसी स्वभाव के कारण रायगढ़ की जनता अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद इनपर लुटाती है। कांवर यात्रा का शहर के अलग अलग जगहों पर भरपूर स्वागत हुआ,जैसे गौरी शंकर मंदिर चौक मे राकेश पांडेय द्वारा स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं को पानी पिलाया गया।
वहीं एम जी रोड में इन्द्रजीतशर्मा द्वारा पानी और बिस्किट की व्यवस्था किया,गांधी गंज मे अनिल डालमिया द्वारा कावरियों को पानी और चॉकलेट की व्यवस्था की गई,वही सत्तीगुड़ी चौक मे अजय साहू द्वारा स्वागत किया गया।ऐसे ही जगह जगह कांवर यात्रा का शहर मे बहुत से जगह स्वागत किया गया।
-इनकी रही उपस्थिति
जनता कांग्रेस के कांवर यात्रा में प्रमुख रूप से दीपक सिंह,अजेंद्र बबलू,गोपी बंजारे,हरि खूंटे, रामाधार सिंह,दीपेश साहू,मुन्ना पटेल,वीरू गुप्ता,खेमराज पटेल,विजय जायसवाल,निरंजन महंत,भूपदेव सिदार,आशीष यादव,शुभम सिंह,प्रयाग राज,अविनाश गुप्ता,सोनल राजपूत,लता पांडेय,सोनिया सिंह राजपूत,प्रिंस खनूजा,जसप्रीत सिंह जॉली,वीना नायडू,योगिता मिश्रा, सरिता डनसेना,तोश साहू,क्रांति गुप्ता,जयकिशन साव,सुरेद्र सिंह जटाल,हर्ष सिंह,प्रमोद सिंह,बाबा भट्ट,पिंटू सिंह,सोनू खान,अभिमन्यु,दुर्गेश सिदार,डेविड,शरद गुप्ता,राहुल सिंह,राकेश पप्पू साहू,कुबेर प्रधान,राहुल प्रधान,विश्वनाथ गुप्ता,आशीष पुजारी,शंकर दीवान,किशन मानिकपुरी,अज्जु मिरी,शिव चौहान,आलेख यादव,गोवेर्धन सारथी,मिंटू सिंघानिया,चिराग सिंघानिया,टाइगर लहरे,जमीर बेग,उमेश यादव,महेश जाय सवाल,विक्रम पटेल,राजेश बमबम,भीम पटेल,ठण्डू,अंकुर सोनीआदि हजारो की संख्या मे उपस्थित थे।