Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में मतदाता पुनरीक्षण की तारीख बढ़ायी गयी, 31 अगस्त तक वोटर्स...

छत्तीसगढ़ में मतदाता पुनरीक्षण की तारीख बढ़ायी गयी, 31 अगस्त तक वोटर्स के नाम जोडे

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के अंतिम पुनरीक्षण की तारीख बढ़ा दी गयी है। अब अंतिम मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त तक होगा।

- Advertisement -

निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2018 से आज तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने की आखिरी तारीख थी। भूपेश बघले ने अपने पत्र में लिथा कि राज्यपाल बलरामदास टंडन और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दो अलग-अलग दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गयी। छुट्टी की वजह से पुनरीक्षण का काम प्रभावित हुआ, इसलिए आखिरी तारीख बढ़ायी जानी चाहिये।

इससे पहले आज दोपहर भी सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रैस ली थी, जिसमें मतदाता सूची के बारे में जानकारी दी गयी थी। उन्होंने बताया था इस बार चुनाव में कुल 18179435 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे्। इनमें पुरुष मतदाता 9146099 और महिला मतदाता की संख्या 9032505 है।

प्रदेश में कुल 23632 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित 23411 मतदान केंद्र है. इसके अलावा 234 प्रस्तावित है, जबकि वही 13 मतदान केंद्र को विलोपित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 221 मतदान केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की गयी है। वहीं ईवीएम व वीवीपेट मशीन की तकनीकी जानकारी का कार्यक्रम भी आयोग ने रखा है, जिसे 31 अगस्त तक नया रायपुर के विभिन्न शासकीय भवनों में किया जाएगा।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के अंतिम पुनरीक्षण की तारीख बढ़ा दी गयी है। अब अंतिम मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त तक होगा।

निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2018 से आज तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने की आखिरी तारीख थी। भूपेश बघले ने अपने पत्र में लिथा कि राज्यपाल बलरामदास टंडन और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दो अलग-अलग दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गयी। छुट्टी की वजह से पुनरीक्षण का काम प्रभावित हुआ, इसलिए आखिरी तारीख बढ़ायी जानी चाहिये।

इससे पहले आज दोपहर भी सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रैस ली थी, जिसमें मतदाता सूची के बारे में जानकारी दी गयी थी। उन्होंने बताया था इस बार चुनाव में कुल 18179435 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे्। इनमें पुरुष मतदाता 9146099 और महिला मतदाता की संख्या 9032505 है।

प्रदेश में कुल 23632 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित 23411 मतदान केंद्र है. इसके अलावा 234 प्रस्तावित है, जबकि वही 13 मतदान केंद्र को विलोपित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 221 मतदान केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की गयी है। वहीं ईवीएम व वीवीपेट मशीन की तकनीकी जानकारी का कार्यक्रम भी आयोग ने रखा है, जिसे 31 अगस्त तक नया रायपुर के विभिन्न शासकीय भवनों में किया जाएगा।