रायपुर । आनंदी बेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल ली है। आज राजभवन में आनंदी बेन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ बेहद ही सादे समारोह में ली। हाईकोर्ट से मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल आनंदी बेन को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी। सुबह 11.45 बजे से आनंदी बने पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, चीफ सिकरेट्री अजय सिंह, पीएस टू सीएम अमन सिंह सहित कुछ ही लोग मौजूद थे।
R.O.NO: D15089/23
R.N.12441/147
रायपुर । आनंदी बेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल ली है। आज राजभवन में आनंदी बेन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ बेहद ही सादे समारोह में ली। हाईकोर्ट से मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल आनंदी बेन को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी। सुबह 11.45 बजे से आनंदी बने पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, चीफ सिकरेट्री अजय सिंह, पीएस टू सीएम अमन सिंह सहित कुछ ही लोग मौजूद थे।
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |