रायपुर । राज्यपाल बलरामदास टंडन के निधन पर राज्य सरकार ने कल प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है । सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आज इस आशय का पत्र सभी जिला कलेक्टरों और विभाग के प्रमुखों को जारी कर दिया है।
कि राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन कल रायपुर में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। इस निधन पर राज्य सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है। राज्य सरकार के इस आदेश के बाद कल प्रदेश के सभी स्कूलो, कार्यालयों व अन्य सरकार संस्थाओं में छुट्टी रहेगी।