रायपुर ।राज्य सरकार ने चुनाव से पहले राज्य पुलिस सेवा के कर्ई अफसरों के ट्रांसफर लिस्ट जारी किये हैं। सूची में 15 पुलिस अफसरों के नाम शामिल हैं। सुखनंदन राठौर को रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी का चार्ज दिया गया है। वहीं आईपीएस शलभ कुमार को एडिशनल एसपी सुकमा बनाया गया है। वहीं अन्य अफसरों की सूची इस प्रकार है।
शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा कैंप कोटा से एएसपी सुकमा
सरजू राम सलाम को पुलिस अधीक्षक पीएटीएस मैनपाट से सेनानी आठवीं वाहिना छत्तीसगढ़ पुलिस बल राजनांदगांव
शशिमोहन सिंह एआईजी तकनीकी सेवाएं से चंद्रखुरी पुलिस अकादमी का पुलिस अधीक्षक
रवि कुमार कुर्रे को उप सेनानी 17वीं वाहिनी से पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट
बलराम हिरवानी को एएसपी ट्रैफिक रायपुर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात रायपुर
संजय शर्मा को एएसपी रायपुर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक रायपुर
ओमप्रकाश शर्मा को एएसपी रायपुर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा रायपुर
कीर्तन कुमार राठौर को एएसपी कोरबा से एसएसपी कांकेर बनाया गया है
जयप्रकाश बढ़ई को एएसपी कांकेर से एएसपी कोरबा बनाया गया है।
दौलत राम पोर्ते उप सेनानी प्रथम वाहिनी भिलाई से एएसपी क्राईम रायपुर
प्रज्ञा मेज्ञाम को एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू जांजगी-चांपा से एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग
संजय महादेव को एएसपी सुकमा से एएसपी जगदलपुर
मधुलिका सिंह को एएसपी आईयूसीएडबल्यू दुर्ग को सहायक पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज आईजी आफिस
सुखनंदन राठौर को एएसपी जगदलपुर से एएसपी रायपुर ग्रामीण
साबित लाल चौहान को सहायक पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा आईजी आफिस से एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू बिलासपुर