रायपुर । छत्तीसगढ़ में तीन माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारिया अब तेज हो गई है । चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निवचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने आज एक निजी होटल में बैठक ली । इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू सहित प्रदेश के सभी संभागायक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थीय हुए । इसके अलावा चुनाव से सीधे तौर से जुड़े सभी अधिकारी भी उपस्थित थे ।
बैठक में चुनावी तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा इंतजाम संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी चर्चा हुई है । श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों से कहा है कि राज्य में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है ।इस कार्य को सबसे पहले प्राथमिकता दे