रायपुर । मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ बैठक की। देर रात हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर सांसदों के साथ लंबी चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा सांसद रमेश बैस, राज्य सभा सांसद मोतीलाल वोरा, रामविचार नेताम और रणविजयप्रताप सिंह जूदेव, विष्णुदेव साय, विक्रम उसेंडी, दिनेश कश्यप, ताम्रध्वज साहू, लखनलाल साहू, चंदूलाल साहू, डॉ. बंशीलाल महतो और अभिषेक सिंह सहित कमला पाटले भी मौजूद थीं।
बैठक में कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा मौजूद नहीं थी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई । मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रदेश के सांसदों की बैठक में राज्य के विकास और जनता के हितों से जुड़े विभिन्न विषयों तथा राज्य में संचालित योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने इसके साथ ही संसद के चालू मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में राज्य के हितों को लेकर उठाए जाने वाले विभिन्न विषयों पर भी सांसदों से बातचीत की।